राजनीति और हमारा समाज

 राजनीति और हमारा समाज

https://www.jagatgururampalji.org






 आज का राजनीतिक समाज

 राजनीति में देश प्रेम की भावना की जगह परिवारवाद, जातिवाद और संप्रदाय ने ले ली है। आए दिन जिस तरह से नेताओं के भ्रष्टाचार के किस्से बाहर आ रहे है देश के युवा वर्ग में राजनीति के प्रति उदासीनता बढ़ती जा रही है।
युवाओं के लिए
आज भारत का हर नागरिक भली-भांति अपना अच्छा बुरा समझता है। युवाओं को संप्रदायवाद तथा राजनीति से परे अपनी सोच का दायरा बढ़ाना होगा। युवाओं को इस मामले में एकदम सोच समझकर आगे बढ़ना होगा। और ऐसी किसी भी भावना में न बहकर सोच समझकर निर्णय लेना होगा




यह संसार समझदा नाहीं, कहन्दा श्याम दोपहरे नूं।
गरीबदास यह वक्त जात है, रोवोगे इस पहरे नूं।।

कबीर साहिब कहते है ~
कबीर- तूने उस दरगाह का महल नहीं देखा, जहाँ धर्मराय के तिल -२ का लेखा।।

👉और पूर्ण परमात्मा कबीर साहिब इस संसार मे जीव के उद्धार के लिए सभी युगों में अलग अलग रूपो में आये
और अब जगत गुरु #संत #रामपाल जी महाराज के रूप में।।
-#कबीर-  #सत् युग में #सत् सुकृत कहं टेरा,
#त्रेता नाम #मुनिंदर मेरा
#द्वापर मे #करुणामय कहाया
#कलयुग नाम #कबीर धराया।।

👉#मनुष्य को इस संसार की विभिन्न परेशानी और इस #काल के लोक से सदा के लिए मोक्ष पाने के लिए अवस्य सुने #साधना tv पर सत्संग शाम 7.30 - 8:30तक

निःशुल्क पुस्तक "ज्ञान गंगा" प्राप्त करने के लिए अपना नाम, पता और मोबाइल नं कमेंट कर

Comments

Popular posts from this blog

राजनीति और हमारा समाज

राजनीति और हमारा समाज